संविधान का निर्माण
💪संविधान की संविधान की रूपरेखा
- ⭐ भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई , 1946 में ( कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों पर ) किया गया ।
- ⭐ संविधान - सभा , जिसका चुनाव प्रादेशिक विधानसभाओं ( केवल निम्न सदन ) के सदस्यों द्वारा परोक्ष रूप से किया गया था , की पहली बैठक 9 दिसम्बर , 1946 को सम्पन्न हुई ।
- ⭐ मुस्लिम लीग ने संविधान सभा की पहली बैठक का बहिष्कार किया था । इस प्रथम बैठक में ही डॉ . सच्चिदानन्द सिन्हा को सर्वसम्मति से संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया ।
- ⭐ 11 दिसम्बर , 1946 की बैठक में डॉ . राजेन्द्र प्रसाद को सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया ।
- ⭐ डॉ . बी आर अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति की स्थापना 29 अगस्त , 1947 को की गई । अध्यक्ष सहित इसके सदस्यों की कुल संख्या सात थी ।
- ⭐ संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष , 11 महीने और 18 दिन लगे ।
- ⭐ 26 नवम्बर , 1949 को संविधान - सभा के अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बाद इसे पारित घोषित किया गया ।
- ⭐ वर्ष 1930 से ही सम्पूर्ण भारत में 26 जनवरी का दिन स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाता था । अतः 26 जनवरी , 1950 को प्रथम गणतन्त्र दिवस मनाया गया । भारत का संविधान 26 नवम्बर , 1949 को अंगीकार किया गया तथा 26 जनवरी , 1950 को पूर्ण रूप से लागू हो गया ।
- ⭐ डॉ . भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाना जाता है ।
- ⭐ नवनिर्मित संविधान में 22 भाग , 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थीं ।
संविधान के स्रोत
देश |
सोत |
---|---|
ब्रिटेन |
संसदीय शासन , विधि निर्माण प्रक्रिया , एकल नागरिकता , द्विसदनीय व्यवस्था |
अमेरिका | प्रस्तावना , मौलिक अधिकार , न्यायिक पुनरावलोकन , न्यायपालिका की स्वतन्त्रता , सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं शक्तियाँ , राष्ट्रपति पर महाभियोग , उपराष्ट्रपति का पद |
कनाडा | संघात्मक व्यवस्था , अविशिष्ट शक्तियों का केन्द्र के पास होना , केन्द्र द्वारा राज्यपाल की नियुक्ति |
आयरलैण्ड | नीति - निदेशक सिद्धान्त , राष्ट्रपति का निर्वाचन , उच्च सदन के सदस्यों को मनोनीत करने सम्बन्धी प्रावधान |
जर्मनी | आपात उपबन्ध |
ऑस्ट्रेलिया | प्रस्तावना की भाषा , समवर्ती सूची , केन्द्र - राज्य सम्बन्ध |
फ्रांस | गणतन्त्र |
रूस | मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान |
दक्षिण अफ्रीका | संविधान में संशोधन , राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन |
👉 Indian Polity |